सुसनेर नगर में शनिवार को शासन निर्देशानुसार 70 वर्ष की आयु वाले नागरिकों के आयुष्मान बनाए जाने हेतु महा अभियान के अंतर्गत सिविल अस्पताल सुसनेर में शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाए गए। नगर परिषद मुख्य नगरपालिका अधिकारी ओपी नागर द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।सीएमओ ओपी नागर ने नगर के सभी 70 वर्ष की आयु के सभी पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपनी की है। साथ ही नगर परिषद द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवाने की मुनादी कर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।नगरवासी अवकाश के दिन को छोड़कर प्रतिदिन अस्पताल में 10 बजे से 2 बजे तक आधार कार्ड, समग्र आईडी एवं मोबाइल नंबर लेकर शासकीय अस्पताल सुसनेर में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।, इस अवसर पर लेखापाल जमीर उर रहमान, सामुदायिक संगठक शहजादी खान, जगदीश परमार, स्वास्थ्य केंद्र के दीपक जैन आदि मौजूद रहे
