चोमहला रिपोर्ट आबिद मंसूरी
झालावाड़ जिले के चोमहला कस्बे में आम आदमी पार्टी के पार्टी के जिला अध्यक्ष अंशुल पटेल द्वारा जलदाय विभाग मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर को पत्र लिखकर चोमेला नगर में आ रहे नल के बिल माफ करवाने तथा चोमेला नगर को जलदाय विभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र में लेने की बात कही अंशुल पटेल ने जलदाय विभाग मंत्री को पत्र के माध्यम से बताया कि नगर में लगातार नल के बिल आ रहे है साथ ही बिलंबजमा नहीं करने पर नल कनेक्शन काटने के विभाग द्वारा नोटिस दिए जा रहे हैं जिससे समूचे नगर में लोगों को हजारों रुपए के नोटिस प्राप्त हुए हैं जबकि चौमहला ग्राम पंचायत है जलदाय विभाग द्वारा चोमेला को शहरी क्षेत्र में लेकर बिल दिए गए जिन्हें माफ करने तथा चोमेला को ग्रामीण क्षेत्र में लेने के लिए की अंशुल पटेल द्वारा मंत्री जी से अपील की गई