चोमेल्हा झालावाड़ आबिद मंसूरी
चौमहला में शिव मंदिर में गौरक्षा दल की बैठक आयोजित की गई, बैठक में कार्यकताओं ने बताया कि आए दिन पॉलिथीन से गोवंश की मौत हो रही है।जिसमें पॉलीथिन नगर मुक्त अभियान पर चर्चा की गई। वही इस दौरान कस्बे के झंडा चौक पर एक बैनर के माध्यम से नागरिकों से अपील की गई। पॉलीथिन डस्टबिन में डाले और और नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाए।
