मिश्रोली,झालावाड़
चोरी पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
झालावाड़ जिले के मिश्रोली पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध पाए जाने पर कार की तलाशी के दौरान स्टॉटर ऑटो स्विच और केबल तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार कर परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त की है।
_थानाधिकारी नरेंद्र सुनारी वाल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक महोदया ऋचा तोमर के निर्देशन में उपखण्ड पुलिस उपाधीक्षक प्रेम कुमार चौधरी के सुपर विजन में मिश्रॉली थाना प्रभारी के नेतृत्व में नाकाबंदी की जा रही थी इसी कार में सवार सधीग्ध लगने पर कार की तलाशी करने पर पर उसमें एक स्टाटर ऑटो स्विच और केबल मिली, जिसे जप्त कर कार सवार आरोपी हंसराज पुत्र ईश्वर लाल मेघवाल उम्र 21 साल निवासी पांगा थाना भानपुरा व सुल्तान पुत्र कालूराम जाती मेघवाल 30 साल निवासी हतुनिया थाना भवानीमंडी को मय कार डिटेन कर कब्जे से चोरी किये गए स्टॉटर ऑटो स्विच केबल बरामद की गई /थाना प्रभारी ने बताया की पिछले तीन दिन पहले सिरपोई निवासी घनश्याम पुत्र निहालचद पाटीदार 40 साल ने थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की हरिपुरा माल में नदी के किनारे सिग्मा कंपनी का काले कलर का स्टाटर मैक्सीकोंन कंपनी का ऑटो स्विच लकड़ी के पटिये के साथ जोड़कर सिंदूर लगा रखी थी साथ में काले और नीले रंग की केबल जोड़ रखी थी जो रात्रि के दौरान अज्ञात चोर चुराकर ले गए । वहीं आरोपियों के विरुद्ध चोरी के तहत प्रकरण दर्ज का अनुसंधान किया जा रहा है ।इस दौरान विशेष भूमिका हनुमान कानि की रही
