भवानी मंडी -आज लायंस क्लब भवानी मंडी रॉयल एवं विश्वस्तरीय थायरोकेयर लैब मुम्बई के तत्वाधान में 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ नगर पालिका चेयरमैन लायन कैलाश बोहरा ,राधेश्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन के के राठी एवम लायंस क्लब के अध्क्षय कालू लाल सालेचा के सानिध्य में किया गया। लायंस क्लब भवानी मंडी रॉयल के सचिव नरेंद्र जैन ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्लब द्वारा स्वास्थ जांच शिविर लगाया गया जो 7 दिन तक चलेगा जिसमे रियायती दरों पर शारीरिक स्वास्थ्य जांच करवाई जा सकेगी जिसका समय सुबह 6 बजे से 12 बजे तक रहेगा स्थान राधेश्याम मंदिर पुरानी सब्जी मंडी है इसके अलावा कोई घर से भी सेम्पल देना चाहे तो पम्प्लेट में अंकित नम्बर पर कॉल करके अपने घर से भी सेम्पल दे सकते है। रिपोर्ट आने पर एक्सपर्ट द्वारा उचित सलाह भी दी जाएगा।
लायंस क्लब का उद्देश्य है कि प्रिवेंटिव हेल्थ चेकअप के द्वारा किसी को अगर कोई प्रॉब्लम हो तो उसे समय से पता चले जिससे बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके एवम समय पर सही उपचार ले सके एवं जल्दी स्वस्थ हो सके। प्रोग्राम में लायंस क्लब के मेंबर नरेंद्र जैन, अमित राठी,दामोदर दयाल शुक्ला, पीयूष जैन,गणेश सालेचा ,मनीष सालेचा,अख्तर अली चेन सिंह सिसोदिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।
