मिश्रोली।कस्बे में पुलिस उपाधिक्षक प्रेम कुमार चौधरी के निर्देशानुसार आगामी त्यौहारो को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।इसकी अध्यक्षता थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा की गई।मीटिंग में त्यौहारो की जानकारी लेते हुए सभी त्योहारों को सद्भावना पूर्वक मनाए जाने को लेकर,आपसी भाई-चारा बनाए रखने वही त्योहार के दिन धार्मिक स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की बात कही और कहीं भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो उसकी जानकारी पुलिस को देने की बात कही,ग्रामीणों ने जुलुस के दौरान मार्गो में जुलते विद्युत तार को लेकर बिजली विभाग कर्मचारियों को सूचित कर सुधार करवाने की बात कही।मीटिंग मे महाकाल मित्र मण्डल सदस्य , व्यापार संग सदस्य, पुलिस मित्र, अंजुमन केमेटी सदर सदस्य अनवर अली, रुस्तम अली राजू अली , शेरू अली , सीएलजी सदस्य प्रशांत पटेल, संजय अंजाना,गोविन्द नागर दुर्गालाल गुर्जर, हितेश अंजाना, सौरभ पाटनी लखन शर्मा, ग्राम रक्षक सदस्य एंव अन्य ग्रामीण मौजूद रहे
