भवानीमंडी
भवानीमंडी मे गुरुवार को प्रात:7:30 बजे आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावी शिष्य मुनि द्वय 108 निष्पक्ष सागरजी व निस्पृह सागरजी महाराज का नगर में भव्य मंगल प्रवेश होगा। जिसकी अगवानी रामनगर से भव्य जुलूस के साथ प्रारंभ होगी , जिसमे ढोल, बैंड, घोड़े, बग्घी, हाथों में कलश लिए चल रही बालिका मंडल, छतरी कलश के साथ महिला मंडल आदि आकर्षण का केंद्र रहेंगे। शोभायात्रा में भवानीमंडी के साथ ही पिड़ावा, सुसनेर, सुनेल, आगर उज्जैन, इंदौर सहित कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी भाग लेंगे। गौरतलब है कि मुनि द्वय श्री निष्पक्षसागर व निस्पृह सागर महाराज का चातुर्मास का लाभ भवानीमंडी दिगंबर जैन समाज को मिला है, जिसे लेकर समाजजनों द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
