मिश्रॉली /झालावाड़ – थाना क्षेत्र सहित कस्बे में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसके बाद भी पुलिस के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ जनता की सेवा में देखने को मिले कस्बे में मिडिया की टीम ने रात्रि पड़ताल की. भीषण ठंड में भी पुलिस के जवान गश्त लगाते नजर आए. कहीं पैदल, तो कहीं बाइक, कार से और कहीं लाइट से वे जनता की सेवा कर रहे थे.
