जितेन्द्र पंवार ।
डग (झालावाड़)

झालावाड़ जिले के डग कस्बे सहित क्षेत्रभर मे कुदरत के वज्रपात ने किसानो सहित कई लोगो की कमर तोड़ दी खेतों में फसलों सहित बड़े बड़े वृक्ष धाराशाई हो गए ऐसे मे कस्बे में हनुमानजी के मंदिर के टावर के पास स्थित राजू बाई के मकान के टीन शेड भी उड़ गए जिसमे राजु बाई की पुत्रवधू के पैर मे मामूली चोट आई और राशन सामग्री पानी मे पूरी तरह भीग गई गनीमत रही की कोई जनहानी नहीं हुई ।
जिसपर संवेदना का परिचय देते हुए समाज सेवी चंदनमल जैन ने पीड़ितो को अपने घर मे आश्रय दिया वही सुचना पाकर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजय नागर घटना स्थल पर मसीहा बनकर पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रदान की एवं नागर ने आर्थिक राहत के रुप मे पांच हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की ताकि पीड़ित परिवार को आर्थिक व मानसिक राहत मिल सके ।ईस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजय नागर, समाजसेवी आबिद खान, सलमान खान, अली मोहम्मद, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता राजु बाई मौजूद रहे पीड़िता बेवा राजु बाई व पुत्र नागुलाल वर्मा ने सहायता राशि देने पर सभी का आभार जताया ।