जितेन्द्र पंवार।
डग (झालावाड़)

झालावाड़ जिले के डग कस्बें सहित आस-पास के क्षेत्रों में शाम को अचानक तेज हवा के साथ हुई मावठ की बारिश से चारों ओर नालियों व सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश से तापमान में एकदम गिरावट आ गई वहीं बारिश से फसलों को राहत मिली। मावठ से क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल उठे। कस्बें में शाम को हुई तेज बारिश से ठंड से ठिठुरते लोगों ने अलाव का सहारा लिया। मौसम में आये अचानक बदलाव से बाजारों में सन्नाटा छा गया। बादलों की गड़गड़ाहट के साथ करीब 30 मिनट तक लगातार तेज बारिश हुई वहीं कुछ क्षण चने के आकार के ओले गिरते नजर आये। शुक्रवार सुबह से तापमान के बढ़ने से मौसम विभाग ने आज बारिश की आशंका जताई थी। सूत्रों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने करवट ली है।
