जितेन्द्र पंवार ।
डग(झालावाड़)

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में चल रही नो दिवसीय श्रीमद दैवीय भागवत कथा व लक्ष्मीनारायण यज्ञ के दूसरे दिन ध्यान योगी महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज एवं मंच पर यजमान परिवार व गुरुभक्तों ने श्रीमद भागवत एवं व्यास पीठ की पूजा-अर्चना की। जिसके पश्चात महाराज के मुखारविंद से संगीतमय हनुमान चालीसा के साथ दूसरे दिवस की कथा प्रारंभ हुई। इस दौरान महाराज ने कहा कि बच्चों में संस्कार चाहिए तो गीता, रामायण का ज्ञान जरूरी है, आज के समय में मनुष्यों के जीवन में अशांति होने का कारण है कि लोगों के जीवन में अध्यात्म की कमी है। उन्होंने कहा कि आपके जीवन मे दरिद्रता आप के पाप का कारण बनती है। वहीं स्वामी जी ने कहा यदि व्यक्ति को जीवन में श्रेष्ठ बनाना है, तो चेहरे का चिंतन नहीं चरित्र का चिंतन करना चाहिए। और कहा कि जीवन मे आपका हर क्षण संतों का सानिध्य, संग, सत्संग में लगा होगा तो मानव जीवन का उद्धार होगा। कथा श्रवण हेतु कस्बे के व्यापारी तथा जनप्रतिनिधि तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष उमड़े। कथा के बाद महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई।
