सुसनेर नगर में बुधवार रात्रि को इतवारिया चौराहे पर इतवारिया बाजार निवासी र अमलेरिया राठौर परिवार के लखन पिता घनश्याम राठौर का भारतीय वायुसेना में अग्निवीर योजना में चयन होने पर ट्रेनिंग में जाने पर इष्ट मित्रो राठौर समाजजनों ओर इतवारिया बाजार के निवासियों द्वारा साफा बांधकर ओर फूलमाला पहनाकर,मिठाई खिलाकर स्वागत गया गया। लखन राठौर भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं देने के लिए ट्रेनिंग लेने गुरुवार को बैगलोर रवाना हुए। इतवारिया बाजार निवासी घनश्याम राठौर के बड़े बेटे निलेश राठौर भी भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे रहे हे ओर छोटे बेटे लखन राठौर भी भारतीय वायुसेना में सेवाएं देने के लिए ट्रेनिंग पर बैगलोर गए ।इस अवसर पर सभी मित्रो इतवारिया बाजार के निवासियों और समाज जनो और परिवार के लोगों ने लखन राठौर और उनके पिताजी का स्वागत किया और लखन राठौर को शुभकामनाएं दी
