जितेन्द्र पंवार ।
डग (झालावाड़)

नौ दिवसीय दैवीय श्री मद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ ।
डग,25 दिसंबर, झालावाड़ जिले के डग कस्बे में श्री राम जानकी कुंड मंदिर परिसर में ध्यान योगी महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक देवीय श्री मद् भागवत कथा एवं महालक्ष्मीनारायण यज्ञ का नो दिवसीय आयोजन प्रारम्भ हुआ।

कार्यक्रम के शुभारम्भ पर गुरु भक्त मंडल द्वारा गुरुदेव के आगमन पर मां गायत्री शक्तिपीठ पर आतिशबाजी एवं फूलों से वर्षा कर स्वागत किया गया । इस दौरान गुरुवर द्वारा मां गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना की इसके पश्चात शोभा यात्रा में बग्गी पर सवार होते हुए कस्बे में भव्य कलश कलश यात्रा के साथ श्री राम जानकी मंदिर पहुंचे। भव्य कलश शोभायात्रा मां गायत्री शक्तिपीठ से ढोल नगाड़ों के साथ रवाना हुई जिसको लेकर कस्बे वासियों में काफी उत्साह देखा गया वही शोभायात्रा में नौ देवीय झांकियां सजाई गई जो शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र रही इस दौरान कस्बे में जगह जगह गुरुवर का फूलों की वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया ।
