जितेन्द्र पंवार ।
डग (झालावाड़)

डग सुकेत मेगा हाइवे पर गुराड़िया कला के समीप दो कारों में हुई आमने सामने की टक्कर में तीन महिलाओं सहित कुल पांच घायल हुए,हादसा इतना भयावह था कि दोनो कारों के परखच्चे उड़ गए ।
सूत्रों के मुताबिक घटना लगभग शाम 5.30 बजे की हैं हादसे में दो पुरुष सहित तीन महिलाएं गंभीर घायल हो गई जिन्हें ग्रामीणों की मदद से आवर पीएससी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भवानीमंडी रेफर कर दिया गया ।
सांगोद निवासी घायल गोपाल सोनी ने बताया कि वह डग की ओर से आ रहा था तभी गुराडिया कला के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई ।
घायलों में सांगोद निवासी गोपाल सोनी पिता रमेश सोनी, मीनाक्षी,अनुष्का व संतोष तथा दूसरा कार चालक वीरेंद्र सिंह निवासी उज्जैन मध्य प्रदेश है।