थानाधिकारी सुरेंद्रसिंह हाड़ा ने शुक्रवार को किया मिश्रोली माता अन्नपूर्णा के दर्शन कर अपना पदभार ग्रहण,पूर्व में पिड़ावा,डग, पगारिया थाने में दे चुके अपनी सेवाए।पदभार ग्रहण करके थानाधिकारी ने जनता के प्रति अच्छे कार्य व आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का डर जाग्रत करने की कही बात।*
