झालावाड़ /चौमहला से संवाददाता आबिद मंसूरी कि रिपोर्ट
झालावाड़ जिले के चोमेला गंगधार क्षेत्र में नॉन ट्रेड सीमेंट जो कि बाजार में बिकने के लिए नहीं होती उसका कुछ व्यापारियों द्वारा गैर कानूनी तरीके से बिक्री किया जा रहा है यह सीमेंट जीएसटी मुक्त सरकारी ठेकों के लिए आती है जिसका की व्यापारिक उपयोग नहीं किया जा सकता लेकिन चोमेला में कई व्यापारी में व्यापारी और अलग-अलग सोर्स से नॉन ट्रेड सीमेंट लेकर बड़े पैमाने पर बेच रहे हैं जिससे ट्रेड व्यापारी जो कि टैक्स दे रहे हैं उनका माल बिकना बंद हो गया है जिससे नॉन ट्रेड सीमेंट की वजह से सरकार को टैक्स में भी चपत लगाई जा रही है ऐसे व्यापारियों पर इनकम टैक्स चोरी के मामले में ऐसे लोगों का माल जप्त कर सख्त सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए
ज्ञापन देने में शरद अग्रवाल अमित सोनी मुकेश पिछोलिया शराफत अली अकील खान मुर्तुजा भाई बोहरा विकास राठौड़ मुकेश राठौर आदि उपस्थित रहे
