जितेन्द्र पंवार ।
झालावाड़/डग

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में पिछले कई वर्षों से किसानों के खेतों में जाने वाले रास्ते पोलापान की पुलिया टूट चुकी थी जिससे राहगीरों को बारिश में आने जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसको देखते हुए डग सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह परिहार ने बुधवार को उक्त पुलिया के नवनिर्माण कार्य का भूमि पूजन किया ताकि पुलिया निर्माण होने पर उक्त मार्ग पर आने जाने में सहूलियत मिल सके।
इस अवसर पर अजय राज सिंह परिहार, उप सरपंच दिलीप सोनी,वार्ड पंच शंकर दीवान, मुकेश वर्मा, फारुख खान, नजीर भाई,जाहिद अली,पूर्व वार्ड पंच सुरेश माली,विनोद माली,नागू माली,राहुल मेहर,दशरथ सिंह, करण गुर्जर,भेरू लाल गुर्जर, रोडू गुर्जर,अमजद अली,रमेश माली,नागू लाल गुर्जर,विजय मेहर,जय माली सहित ग्रामीण मौजूद रहे ।