Sunday, July 13, 2025

32.2 C
Delhi
Sunday, July 13, 2025

Homeप्रदेशदादा का दरबार नहीं खुला तो मैं यहाँ आपघात कर लुंगा :...

दादा का दरबार नहीं खुला तो मैं यहाँ आपघात कर लुंगा : राष्ट्र संत मुनि श्री निलेश चन्द्र विजय

हार्दिक हुंडिया ने कहा देश को आज ऐसे धर्म गुरुओ की ज़रूरत है

सुसनेर नगर से मुंबई के अंधेरी जे बी नगर के कांति नगर जैन संघ के जैन मंदिर में ट्रस्टीओ के आप से के झगड़ों में मदिर ३ दिन बंद रहा था । ये बात राष्ट्रीय संत मुनि श्री निलेश चन्द्र विजय महाराजा को पता चली । डोंगरी में चातुर्मास बिराजमान महाराज ने सुना के तीन दिन से मंदिर बंद है । उन्होंने वरिष्ठ जैन अग्रणी हार्दिक हुंडिया को कहा आप अंधेरी जे बी नगर मंदिर पहोचो मैं आता हूँ । उग्र विहार कर के संत जैन मंदिर पहोचे । हार्दिक हुंडिया। , नवीन नाहर , विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल के भी कार्यकर्ता मंदिर पहोचे । जैन मुनि निलेश चन्द्र विजय जी ने कहा कि हम कैसे जैन है ? मेरा दिल रो रहा है , तीन तीन दिन से दादा का मंदिर बंद । उपाश्रय की चाबी ५० साल के बाद कोई कहता है कि मेरा मंदिर है और चाभी ले के घर चला जाता है । मंदिर परमात्मा का है , संघ का है । इसी तरह मंदिर को ताला लगाना बहुत गंभीर बात है । निलेश मुनि मंदिर का ताला खोलने गये तो वहाँ अंदाजीत २० पोलिश कर्मचारी मंदिर के आगे खड़े हो गये थे । पोलिश अधिकारीओ को निलेश मुनि ने कहा कि हमारे दादा के मंदिर के दरवाज़े आज नहीं खुले तो मैं यहाँ आपघात कर लूँगा । जैन अग्रणी हार्दिक हुंडिया ने कहा कि परमात्मा के प्रति अद्भुत श्रद्धा जिन के नस नस में भरी है ऐसे संत निलेश मुनि की धर्म को ज़रूरत है । जैन शासन के प्रति एक जैन साधु निलेश मुनि खुमारी को देश का पूरा जैन समाज आज वंदन करता है क्यों की निलेश मुनि की आक्रामकता और संघ के प्रति भक्ति ने रंग लाई और रात को ३ बजे दादा के मंदिर के दरवाज़े मुनिसूव्रत दादा के जय जय कारा के साथ खुले
हार्दिक हुंडिया ने जे बी नगर के संघ के साथ साथ वहाँ बिराजमान प्रसिद्ध जैनाचार्य प्रभाकर सूरिश्वरजी का भी आभार माना है । रात को ७ बजे से पूरी घटना की जानकारी ले कर पूज्य निलेश मुनि के संपर्क में रहने वाले विधान सभा के स्पीकर राहुल नेरवेकरजी का साथ सहकार हम कभी भूल नहीं पायेंगे । महाराष्ट्र के मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा , बीजेपी के वरिष्ठ संजय उपाध्याय ने स्थल पर मुलाक़ात ले कर उन्होंने कहा कि हम ने पुलिस प्रशासन से बिनती की है कि जल्द से जल्द परमात्मा का मंदिर खुले और लोगो को दर्शन का लाभ मिले । विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने सकारात्मक भूमिका निभाई है । दादा का मंदिर खुला तब गुलाल से सभी दादा के भक्तों को गुलाल के छाटना किया गया , ऐसा अनमोल वातावरण लग रहा था कि जैसे जीनो जीनो उड़े रे गुलाल , दादा जी थारे मंदिर में । हार्दिक हुंडिया ने कहा कि निलेश मुनि जी ने उग्र विहार कर के दादा के मंदिर को खुलाने आये और दादा के प्रति अनमोल भक्ति देखकर सब दंग रहे है । जो काम किसी ने नहीं किया वो काम निलेश मुनि ने कर के दिखाया । संघ के वरिष्ठ रसिक भाई मारू ने निलेश मुनि को अगले चातुर्मास के लिये बिनती भी की । संघ के भूत पूर्व प्रमुख नवीन नाहर ने सकल संघ का आभार जताया और कहा कि अब सब एक बनो , एकता में अनमोल ताक़त है । जैनाचार्य प्रभाकर सूरिश्वरजी ने कहा कि हम रविवार को एक धर्म सभा का आयोजन रविवार को कर रहे रहे इस में हम सभी को एक दूसरे के मन में जो मनमुटाव है वो भूल के एक होना है

यह मंदिर पिछले 3 दिनों से बंद था, जिससे जैन समुदाय में आक्रोश फैल गया था

इस घटना में हार्दिक हुंडिया और गौतम भाई ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके साथ-साथ राष्ट्र संत मुनि निलेश चंद्र जी महाराज का भी अभिनंदन सत्कार जैन समाज संघ व्दारा किया गया । यह घटना जैन समुदाय के लिए एक बड़ी जीत है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। वरिष्ठ समाज सेवी रमेश एम जैन ने बताया कि मुंबई के जैन मंदिर में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी, लेकिन राष्ट्र संत मुनि निलेश चंद्र जी महाराज ने निडर होकर मंदिर का ताला खोल दिया
जे बी नगर के जैन मंदिर के उपाश्रय में रात को ४ बजे सभा में अपने विचार रखते हार्दिक हुंडिया , पाट पर विराजमान प्रसिद्ध जैनाचार्य प्रभाकर सूरिश्वरजी , राष्ट्रीय संत निलेश मुनि और भारी संख्या में श्रावकों और श्राविका

उक्त जानकारी श्रीमान ललित जी सीघई जनरल लिस्ट पत्रकार संघ जिला आगर मालवा के द्वारा दी गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!
Enable Notifications Subscribe No thanks