जितेन्द्र पंवार ।
झालावाड़/डग

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में गत नो दिनों से चल रहे नवरात्र पर्व का समापन मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न हुआ ।
इस दौरान कस्बे में मातारानी के दरबार में गरबे की धूम रही ।
विसर्जन से पूर्व कस्बे के मुख्य मार्गो से मातारानी का चल समारोह निकाला जिसमे श्रद्धालु डांडिया खेलते नाचते गाते चल रहे थे,
कस्बे के सभी गरबा मण्डल द्वारा स्थापित मूर्तियों को समीप स्थित क्यासरा जलाशय पर पूजा अर्चना एवं आरती कर श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मूर्ति विसर्जित की ।
इस दौरान मूर्ति विसर्जन स्थल पर राजस्व विभाग के पटवारी अजीत कुमार अपनी टीम के साथ डटे रहे राजस्व विभाग के कर्मचारी लगातार अपनी पैनी निगाह बनाए हुए थे।
