जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में मंगलवार को अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी को नाग पंचमी मनाई गई । इस दौरान महिलाओं द्वारा नाग के बील की पूजा अर्चना कर एक दिन पूर्व बने भोजन का भोग लगाया वही महिलाओं ने लहरिया व चुनड़ी पहन सोलह श्रृंगार किए । पूजन के बाद कथा का श्रवण किया गया मान्यता के अनुसार सावन मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी पर अग्रवाल समाज की महिलाएं पूजन करती हैं तथा व्रत कर सुख सम्रद्धि की कामना करती है ।