जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर डग नगर के शिवालयो में पूजा अर्चना एवं जलाभिषेक के साथ ही ओम नमः शिवाय के जयकारों की दिन भर गूंज रही । कस्बे के सामुखाल स्थित श्री तेजेश्वर महादेव, मंशापूर्ण महादेव, भेरुजी महाराज मंदिर परिसर स्थित श्री चमत्कारेश्वर महादेव, मां गायत्री शक्तिपीठ परिसर स्थित नर्मदेश्वर महादेव, सोमेश्वर महादेव सहित कस्बे के सभी शिवालयों में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ रही ।
*प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर में लगा भक्तों का तांता*
श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर श्री कायावर्णेश्वर महादेव की शाही सवारी का आयोजन हुआ जिसमें महादेव की पालकी निकाली गई इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की व जलाभिषेक किया । श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर पर हजारों भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की एवं भोलेनाथ से सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस दौरान पुलिस व्यवस्था चाक चौबन्द रही ।

झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जिनको मंदिर समिति एवं स्वयंसेवको ने कतारों में दर्शन की व्यवस्था की ताकि सभी को सुगमता से भगवान भोलेनाथ के दर्शन हो सके।