जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में मुस्लिम समाज के 11 दिवसीय मोहर्रम पर रविवार को ईसा की नमाज के बाद इमामबाड़े से मोहर्रम का जुलूस मातमी धुन के साथ व अखाड़े मे युवाओं द्वारा करतब दिखाते हुए खंडार, रावला, चौकड़ी दरवाजा, पुरानी कचहरी होता हुआ मेंहदी पुरा व खंडार के मोहर्रम गणेश चौक पहुंचकर मुकाम लगाया ,उधर सैयदवाडी का मोहर्रम भी अपने परंपरागत मार्ग से होता हुआ गणेश चौक पहुंचा व मुकाम लगाया,इस दौरान मोहर्रम पर मुस्लिम के साथ हिंदू समाज के लोगों ने भी लोबान, अगरबत्ती, नारियल, फूल ,माला, चढ़ाई , अकीदत मंदो ने अपनी मन्नत के फूल पेश किए ,पुलिस उपाधीक्षक ने जुलूस में कानून व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहा ।
