जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में डग जगदीशपुरा मार्ग स्थित श्री बालासाहेब ठाकरे गौशाला परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गौशाला अध्यक्ष ललित अग्रवाल के नेतृत्व में समाजसेवियों ने पौधारोपण कर उनकी देखभाल की जिम्मेदारी ली।
इस अवसर पर गौशाला समिति कोषाध्यक्ष आशीष जैन, कनक अग्रवाल, बद्रीलाल राठौड़, कमल एवं नागूसिंह ने पौधारोपण किया ।
