जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले की डग पंचायत समिति की मंदिरपुर ग्राम पंचायत में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर आयोजित हुआ जिसमें राजस्व विभाग द्वारा बंटवारा, रास्ता प्रकरण, विरासत नामान्तरण, पैमाईश सहित अन्य कार्यों का निस्तारण मौके पर ही किया गया, वहीं कृषि विभाग द्वारा मृदा नमूने लिए एवं सायल कॉर्ड वितरित किए । इस दौरान वन विभाग द्वारा 200 पौधों का वितरण किया गया, विद्युत विभाग द्वारा 28 पोल को ठीक किया गया । वहीं चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में पंजीकृत कुल ओपीडी 220 किए । शिविर में तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया, संरपच, सहित अन्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे ।