जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग नगर में पूज्य साध्वीवर्या मनन किर्ति श्री एवं धैर्य किर्ति श्री जी का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश हर्षौल्लास से हुआ जहां श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्री संघ ने स्वागत किया ।
चातुर्मास के मंगल प्रवेश हेतु मां गायत्री शक्ति पीठ पर नवकारसी का आयोजन रखा गया, नवकारसी पश्चात पूज्य साध्वीवर्या का सामैय्या प्रारंभ हुआ जिसमें बैंड बाजा, ढोल नगाड़े के साथ श्रावक सफेद वस्त्र, श्राविका केशरिया वस्त्र एवं अरिहंत जैन पाठशाला के बच्चे हाथों में जिन शासन की पताकाएं फहराते सामैय्या में शामिल हुए ।

मंगल प्रवेश का जलसा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए पद्मप्रभु जैन उपाश्रय में पहुंचा जहां धर्मसभा आयोजित हुई।
जैन पाठशाला के नन्हे बच्चों ने स्वागत गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया वही महिला मंडल द्वारा भी स्वागत गीत गाया गया।
बाहर से पधारे श्री संघों बौलिया, दुधालिया, पिपलोन , मक्सी , चोमेहला, मंदसौर आदि का बहुमान किया गया धर्म सभा के पश्चात स्वामी वात्सल्य का आयोजन हुआ जिसमें सभी श्रावक, श्राविका एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।