जितेन्द्र पंवार ।
डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास की तैयारी को लेकर मंदिर समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमे में मंदिर विकास को लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिए गए। श्री कायावर्णेश्वर महादेव मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी किशोर सोनी ने बताया कि श्रावण मास के प्रथम दिन चांदी के मुखौटे की परिक्रमा यात्रा में चारों सोमवार एवं अमावस्या के दिन डीजे माला की व्यवस्था मंदिर समिति की ओर से रहेगी। साथ ही शाही सवारी मंदिर समिति की ओर से निकाली जाएगी वहीं समिति ने निर्णय लिया कि कोई भी श्रद्धालु निर्णायक शुल्क समिति में देकर अपनी ओर से शाही सवारी का लाभ ले सकता हैं। मंदिर विकास एवं श्रद्धालु पार्किंग,दुकानों का आवंटन,एक दिवसीय रामायण पाठ के लिए सदस्य शुल्क 2500 रखा गया है जिसमें प्रसाद 400 ग्राम सुखा मेवा निज निवास पर पहुंचाया जाएगा।अखंड ज्योति का लाभ लेने के लिए मासिक वार्षिक दर निर्धारित की गई। मंदिर सफाई के लिए कर्मचारी निर्धारित एवं मंदिर समिति सदस्यों के लिए पहचान ड्रेस निर्धारित की गई। मंदिर में अभिषेक के लिए सुबह 9 बजे से शाम 6:00 बजे तक एक समय में तीन जोड़ो को एक घंटे में अभिषेक करने की अनुमति रहेगी। जिसमें धोती कुर्ता पजामा एवं महिला को सलवार सूट साड़ी अनिवार्य किया गया। खुद के पास धोती नहीं होने पर मंदिर समिति द्वारा शुल्क लेकर यह व्यवस्था प्रदान की जाएगी। अभिषेक करवाने वाले विद्वान पंडितों को मन्दिर समिति द्वारा आई कार्ड वितरित किए जाएंगे। वही चौमहला स्टेशन पर प्राचीन मंदिर प्रसिद्धि के लिए बोर्ड लगाया जाएगा। बैठक में शंभू पोरवाल,ललित अग्रवाल,प्रधान सिंह,पप्पू सैन,कुंदन व्यास,श्याम लाल टेलर,उदेसिंह,जयप्रकाश जोशी,गौरव राठौर सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।