
उन्हेल /झालावाड़ /रमेश मोदी /
-नशे के आदि युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उन्हेल थाना क्षेत्र के रायपुरिया निवासी युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली उन्हेल थाना प्रभारी रामकरण ने बताया मृतक देवेंद्र सिंह पिता रामलाल निवासी शराब का आदि था ,जिसने बीती रात शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या करली ,जिसका पता परिजनों को सुबह लगा हे , जिसको चौमहला सी एच सी लेकर आए ,मृतक का सी एच सी चौमहला में पोस्ट मार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया ।