चौमहला /झालावाड़ -रमेशमोदी- गंगधार उपखंड में श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया शिवरात्रि पर्व – आज गंगधार उपखंड क्षेत्र में महा शिवरात्रि पर्व की धूम रही ,सुबह से ही क्षेत्र के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा ,कही तो शिव बारात निकाली गई ,तो कही रुद्राभिषेक ,तो कंही रात्रि जागरण किये गए ,सुबह से लेकर रात्रि पर्यन्त अभिषेक व पूजन चलते रहे इस अवसर पर शिवालयों में आकर्षक साज सज्जा ,व नयनाभिराम विद्युत सजावट की गई ,गंगधार कस्बे में शिव बारात ,आकर्षक झांकी केसाथ भजन कीर्तन करते हुवे निकाली गई ,चावड़ी बाजार में समापन कर महा प्रसादी वितरण किया गया ,रामद्वारा में विशेष आरती ,हनुमान चालीसा व राम स्तुति की गई , चौमहला में वनेश्वर महादेव मंदिर पर हजारों की संख्या में भक्तजनो ने रात्रि में विशेष महा आरती में भाग लेकर धर्म का लाभ लिया ,आरती के पश्चात साबूदाने की खीर की महा प्रसादी वितरित की गई ,,इस अवसर पर शिव भक्तों द्वारा भोले नाथ की बारात निकाली गई ,जिसमे भगवान महादेव की आकर्षक झांकी भी शामिल रही जो नीचे मंडी नर्मदेश्वर मंदिर से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई वापस मंदिर पहुची जंहा समापन किया गया ,शिव बारात में है बेंडबाजो डीजे की धुनों पर भक्तों ने भजनों का आनंद लिया ,हर हर महादेव के जयकारे लगाए ,शिव बारात में महादेव के विभिन्न रूप धरकर अनोखे करतब करते हुवे झूमते गाते चलते रहे ,। कस्बे के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धा व भक्ति का अनोखा संगम नजर आया भक्तजनों का उत्साह अपने चरम पर रहा ।
