Monday, July 14, 2025

28.1 C
Delhi
Monday, July 14, 2025

Homeप्रदेशबोरवेल में गिरे बच्चे के रेस्क्यू ऑपरेशन में क्षेत्र की प्रतिभा ने...

बोरवेल में गिरे बच्चे के रेस्क्यू ऑपरेशन में क्षेत्र की प्रतिभा ने दिया विशेष योगदान ।

जितेन्द्र पंवार ।

डग, झालावाड़

झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के पाड़ला गांव में रविवार को खेलते खेलते बोरवेल में गिरे 5 वर्षीय मासूम के रेस्क्यू के दौरान क्षेत्र की प्रतिभा ने विशेष योगदान दिया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में कार्यरत कम्प्यूटर अध्यापक आशुतोष व्यास को पंचायत समिति डग विकास अधिकारी कंचन बोहरा द्वारा सूचना मिली कि यहां बच्चा बोरवेल में गिरा है आप कैमरे की व्यवस्था से बच्चे की मूवमेंट जान सकते हो, तो व्यास तुरंत घटना स्थल पर डीवीआर कैमरा, मोशन सेंसर, एलईडी लेकर पहुंचे और बोरवेल में कैमरा डालकर बच्चे की पहली तस्वीर स्क्रीन पर दिखाई उसके बाद रेस्क्यू के दौरान पूरी रात आशुतोष व्यास घटना स्थल पर डटे रहे और सिस्टम को अपडेट किया, व्यास ने कैमरे पर पूरी नजर रखी ताकि रेस्क्यू अभियान प्रभावित नहीं हो । दूर ग्रामीण क्षेत्र में कैमरे की व्यवस्था मिलना एनडीआरएफ के लिए भी रेस्क्यू में काफी फायदेमंद रहा तथा यही रेस्क्यू की मुख्य कड़ी साबित हुई ।

ज्ञात हो कि आशुतोष क्षेत्र के समस्त विभागों में सॉफ्टवेयर सम्बंधित तकनीकी समस्याओं को हल करने में सहायता करते हैं, क्षेत्र में चोरी होने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में इनकी ही सहायता लेती हैं वही गत 16 फरवरी 2024 को आयोजित प्रधानमंत्री संवाद कार्यक्रम में भी तकनीकी कार्यों को बखूबी निभाया था, खास बात यह रही कि यहां हुए पूरे रेस्क्यू की रिकॉर्डिंग भी आशुतोष ने प्रशासन को उपलब्ध करवाई, आशुतोष का कहना हैं कि इसके लिए में कोई चार्ज नहीं लेता हूं और कभी भी सामाजिक कार्यों में मेरी जरूरत लगे तो में सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!
Enable Notifications Subscribe No thanks