सुसनेर विधायक बापू से मिले गए बडौद राज्य मंत्री पवार
सुसनेर नगर में इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी पर स्थित डाक बंगला चौराहा रेस्ट हाउस पर राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार का गोपाल सिंह बगड़ावत जनपद पंचायत सदस्य ने आत्मीय स्वरूप मुलाकात व बैठक कर उनके साथियों के साथ मुलाकात कि राज्य मंत्री सिंह पवार सुसनेर नगर की 165 वि ,विधानसभा क्षेत्र के विधायक भेरू सिंह बापू परिहार का स्वास्थ्य संबंधित समाचार हेतु अपने निवास स्थान से होते हुए सुसनेर से बड़ोद की ओर जा रहे थे तभी ही गोपाल सिंह बगड़ावत मैना ग्राम पंचायत के साथ रेस्ट हाउस पर मुलाकात के साथ आत्मीय भेंट की गई