जितेन्द्र पंवार ।
डग (झालावाड़)

झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में ओलो के साथ हुई आफत की बारिश से किसानों की फसलें तबाह हो गई वहीं तेज आंधी से कई पेड़ भी धराशाही हो गए ।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम तेज हवाओं व आंधी के साथ शुरू हुई आफत की बारिश से किसानों की धनिया, गेहूं, सरसों, मेथी, लहसुन, की फसलों को भारी नुकसान हुआ हैं, क्षेत्र की जगदीशपुरा, तिसाई, दुधालिया, डोडी, पड़ासली सहित कई पंचायत क्षेत्रों में बारिश व ओला वृष्टि से किसानों की फसल खेतों में जमींदोज होती दिखाई दी किसान संघ के शंभूसिंह ने बताया कि इन दिनों फसलों के फूल आ रहे हैं ओलावृष्टि से इनके फूल पूरी तरह झड़ गए जिससे फसलों को भारी नुकसान हुआ,जगदीशपुरा के किसान दरबार सिंह ने बताया कि सरसों धनिया सहित कई फसलों को भारी नुकसान हुआ हैं किसानों ने प्रशासन से खराबे का आंकलन कर उचित मुआवजे की मांग कर तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया को ज्ञापन दिया जिसपर तहसीलदार ने सभी पटवारियों को फसल खराब का आकलन करने हेतु पाबंद किया । इस दौरान पूर्व विधायक मदन लाल वर्मा किसानों के साथ मौजूद रहे।

जगदीशपुरा गांव में कल शाम से विद्युत आपूर्ति तार टूटने से ठप पड़ी हैं यहां कई पेड़ो के धराशाही होने की खबर मिली है।