जितेन्द्र पंवार ।
डग (झालावाड़)

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में डग चौमहला मार्ग पर कांच वाले हनुमान मंदिर के सामने स्थित कॉलोनाइजर द्वारा बरसों से खेतों पर जाने के रास्ते पर किए गए कब्जे एवं समतलीकरण से रास्ता बंद होने पर लोधा समाज ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया को रास्ता खुलवाने का ज्ञापन दिया ।
ज्ञापन में बताया कि उक्त रास्ता बरसों से हमारे खेतों पर आने जाने का एक मात्र रास्ता है जो सरकारी भूमि से होकर प्रारम्भ होता हैं जिसका खसरा नं. 475 है, लेकिन कुछ लोगों ने पास में स्थित एक निजी भूमि जिसका खसरा नं. 5039/5006 है जो मोहनलाल लोधा, कचरूलाल लोधा, गोविन्द लोधा पिता देवीलाल लोधा की थी को क्रय किया है, खरीददार प्रभावशाली लोग है जिन्होने अपने प्रभाव से नक्शे में फेर बदल करवा कर उक्त सरकारी भूमि को भी क्रय की गई भूमि के खसरा मे जोड दिया गया, जिससे होकर हमारा रास्ता जाता हैं। अब इन लोगों द्वारा जहाँ आम रास्ता हैं, उस पर भी प्लाट काटकर लाइनिंग कर दी है तथा हमारा रास्ता बंद कर दिया गया हैं। अब हम खेतों पर नही आ जा पा रहे हैं, हमारे मवेशी भी नही आ जा पा रहे हैं। मौके पर लड़ाईयाँ होने की सम्भावना बन गई हैं। पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अजय नागर,लोधा समाज अध्यक्ष प्रकाश लोधा,बालू लोधा,शिवजी पटेल, गोविन्द लोधा,बद्रीलाल, बगदु लाल नेताजी सहित उक्त मार्ग से खेतों पर आने जाने वाले सैकड़ों लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त प्रकरण की जाँच करवाकर नक्शें में किए गए हेर-फेर को सही करवाने तथा दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही करने तथा शिघ्रता से रास्ता चालू करवाने की मांग करते हुए चेतावनी दी हैं कि यदि शीघ्र ही रास्ता चालू नही करवाया गया तो अशांति पैदा हो सकती हैं, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। तहसीलदार ने बताया कि आपका रास्ता जहां हैं वहीं रहेगा किसी को भी रास्ता बंद नहीं करने दिया जाएगा में चौबीस घंटे आपकी सेवा हेतु तत्पर हूं ।