सैकड़ों लोगों के बीच साफा बांध कर दी शुभकामना
रिपोर्ट मनोज माली
सुसनेर नगर के प्रतिष्ठित सिंघई परिवार के समाज सेवी वरिष्ठ पत्रकार पार्श्वनाथ चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक जैन अन्न दान सहयोग के संरक्षक आल इण्डिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आगर मालवा के जिला अध्यक्ष सिंघई ललित जैन के जन्मदिन के अवसर पर सकल जैन समाज पत्रकार संघ समाज सेवियों राजनैतिक पार्टीयो द्वारा सिंघई ललित जैन के इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग 552 जी त्रिमूर्ति मंदिर के पास स्थित सिंघई स्पेयर पार्ट्स प्रतिष्ठान पर साफा माला पहना कर आदिनाथ भगवान के जय करो के साथ केक काटकर मिठाई खिलाकर मंगलमय शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए सिंघाई के स्वस्थ दीर्घायु होने की कामना की इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ जन युवा राजनीता लोगों के साथ ही भाजपा नेता जनप्रतिनिधि समाजसेवी जैसे भाजपा युवा नेता राणा प्रथम पाल सिंह झाला,राहुल जोशी वरिष्ठ पत्रकार, मनोज कुमार पत्रकार, सकल जैन समाज सुसनेर वार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधि पवन मीनल शर्मा किराना एसोसिएशन ऑटो पार्ट्स एसोसिएशन रेडिमेट व्यापारी इसके अलावा सोशल मीडिया के फेस बुक व्हाट्स एप मोबाइल प्रत्यक्ष रूप से लोगों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं