रिपोर्ट मनोज माली
सुसनेर नगर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में सुसनेर भाजपा मंडल में आज मनाई जाएगी। उक्त बात मंगलवार को स्थानीय सोयत रोड़ स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित भाजपा मंडल बैठक में बैठक के मुख्य वक्ता पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा लक्ष्मणसिंह काँवल ने कही। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री एवं सुसनेर मण्डल प्रभारी मुकेश लोढ़ा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी मनाने की तैयारियों में जुट गई है। 25 दिसंबर को बूथ, मंडल और जिला स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों की तैयारियों की रूपरेखा को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने बैठक में जानकारी दी। बैठक में मण्डल अध्यक्ष कलारिया ने आज अटलजी की 100 वी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी को संयोजक एवं पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला को सह संयोजक बनाया है। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता डॉक्टर धीरेंद्र पांडे ने कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाते आई है। इस अवसर पर बुधवार 25 दिसम्बर को जिला से लेकर मंडल और बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे