कालूसिंह निवासी सोयतकलां ने दिव्यांग होने पर बैटरी चलित ट्राईसाईकिल प्रदान हेतू
रिपोर्ट मनोज माली
सुसनेर नगर जिला आगर मालवा मध्य प्रदेश में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री मिलिन्द ढ़ोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे
जनसुनवाई में कालूसिंह निवासी सोयतकलां ने दिव्यांग होने पर बैटरी चलित ट्राईसाईकिल प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया, आवेदक ने बताया कि एक पैर से पूरी तरह दिव्यांग होने पर चलने फिरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। शासन की योजना अंतर्गत बैटरी चलित ट्राईसाईकिल प्रदान करवाई जाए
आवेदक बालमुकुंद निवासी सोयतकलां ने वृद्धावस्था पेंशन चालू करवाने हेतु आवेदन दिया
आवेदक ने बताया कि उसकी उम्र 67 वर्ष हो चुकी हैं, आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है तथा घर में कमाने वाला कोई नहीं है, शासन की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिलवाया जाये
आवेदक कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा ग्राम नरवल में स्थाई पटवारी की नियुक्ति करने, राजूलाल पिता केसर निवासी बडौद ने आवासीय पट्टा प्रदान करवाने, मोती पिता रत्ता निवासी लालाखेड़ी ने उसकी निजी भूमि से अनावेदकों द्वारा किए गए जबरन कब्जे को हटाने, सहित जनसुनवाई रास्ते से अतिक्रमण हटवाने, आवास योजना का लाभ दिलवाने आदि समस्याओं से संबंधित 66 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री सिंह ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन संबंधित विभाग को समय-सीमा में निराकरण हेतु सौंपे गए