जितेन्द्र पंवार ।
डग (झालावाड़)

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामी जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् देवीय भागवत कथा व 9 दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का शुभारंभ
कलश यात्रा व शोभायात्रा के साथ बुधवार को होगा ।
श्री उत्तम स्वामी गुरुभक्त मंडल के सदस्यों से मिली जानकारी अनुसार कलश यात्रा कस्बे के मां गायत्री मन्दिर परिसर से प्रातः 11 बजे प्रारंभ होकर गंगधार दरवाजा होते हुए डगेश्वरी माता मंदिर, गणेश चौक होते हुए होली थड़ा,बुधवारिया दरवाजा के अंदर से ही कथा स्थल श्री राम जानकी कुंड के मंदिर पहुंचेगी जहां 9 दिवसीय कथा व लक्ष्मीनारायण यज्ञ का शुभारंभ होगा जो नो दिन तक चलेगी ।