सुसनेर नगर में महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा एवं शिवसेना के गठबंधन ने पिछले अपने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ज्यादा सीट हासिल की है ऐसे में नगर में शिवसेना नेता देवीलाल मीणा ने भाजपा एवं शिंदे शिवसेना को बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है उन्होंने बताया कि अपने ही रिकॉर्ड को शिवसेना ने शिंदे के समर्थन में तोड़कर पहले से कई ज्यादा सीट हासिल की है शिवसेना ने शिंदे के नेतृत्व में जो जीत हासिल की है उस पर उनको बधाई देता हूं एवं महाराष्ट्र में यह हिंदुत्व की जीत हुई है भाजपा से एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की है*
