जितेन्द्र पंवार ।
झालावाड़/डग

झालावाड़ जिले की डग पंचायत समिति के सभागार में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में दिव्यांग शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमे पात्र 72 दिव्यांगजनों के कृत्रिम सहायक उपकरण के लिए आवदेन लिए। राजस्थान बजट घोषणा के क्रियान्वयन हेतु संयुक्त सहायता योजना अन्तर्गत कृत्रिम सहायक उपकरण के वितरण हेतु दिव्यांगजनों के परीक्षण कर पंजीयन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों में से 72 दिव्यांगजनों को चिन्हीकरण कर कृत्रिम सहायक उपकरण के वितरण हेतु आवेदन लिए गए तथा विकास अधिकारी कंचन बोहरा द्वारा दिव्यांगजनों को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

शिविर में क्षेत्रीय विधायक कालुराम मेघवाल, विकास अधिकारी कंचन बोहरा, तहसीलदार सत्यनारायण नरवरीया, गंगधार तहसीलदार जतीन दिनकर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विकास जैन एवं उनकी स्वास्थ्य टीम, समाज कल्याण विभाग से छात्रावास अधीक्षक दयाराम बैरवा, कनिष्ठ सहायक विकास कुमार, सहायक कर्मचारी बालाराम वर्मा, मुकेश कुमार एवं वरिष्ठ सहायक नारायण दत्त शर्मा सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
