Monday, July 14, 2025

31.5 C
Delhi
Monday, July 14, 2025

Homeप्रदेशमहिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर बने- विधायक मेघवाल ।

महिलाएं सशक्त व आत्मनिर्भर बने- विधायक मेघवाल ।

जितेन्द्र पंवार ।

झालावाड़ /डग

राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद ब्लॉक डग के तत्वाधान में हरियाली राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी क्लस्टर डग के द्वारा सीएलएफ की वार्षिक आम सभा का कस्बे के मां गायत्री शक्ति पीठ मंदिर परिसर में आयोजन क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल व जिला परियोजना प्रबंधक आमिर अली की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष तूफान सिंह, सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह परिहार, जीएसएस अध्यक्ष शिखर धारीवाल, उप सरपंच दिलीप सोनी, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष मीना पंवार ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर की ।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का माला व साफा बांधकर स्वागत किया गया।  जिला प्रबंधक अमित दुबे,जिला प्रबंधक एलएच गीतांजलि रजक व ब्लॉक परियोजना प्रबंधक रामबाबू दांगी द्वारा राजीविका के बारे मे विस्तार से जानकारी दी एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास को लेकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के तरीके बताएं। साथ ही एसएचजी से होने वाले लाभों के बारे में महिलाओं को जानकारियां दी। क्षेत्रीय विधायक कालूराम मेघवाल ने सीएलएफ की महिलाओं को आगे आने के लिए धन्यवाद दिया। साथ ही उनके लिए उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। पीएएमआईएस धर्मवीर सुथार, एरिया कोऑर्डिनेटर राम कैलाश दांगी, बीटीसीएफआई सफिया खान, कलस्टर मैनेजर श्यामू कुंवर सहित सीएलएफ स्टाफ डग, उन्हेल, गंगधार का मौजूद रहा। साथ ही क्लस्टर मैनेजर शामू कुंवर द्वारा पुरानी ग्राम पंचायत में चलाई जा रही रसोई की सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन भरत सिंह ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!
Enable Notifications Subscribe No thanks