झालावाड़ 21 नवम्बर। नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पूर्ण देश से 500 ब्लॉक एवं राज्य से 27 ब्लॉकों का चयन आशान्वित ब्लॉक की श्रेणी में किया गया है।
मुख्य आयोजना अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिले से खानपुर ब्लॉक का चयन हुआ है। इसके अर्न्तगत उक्त ब्लॉकों में सुधार हेतु आयोग द्वारा 39 संकेतकों का चयन किया गया है जो कि प्रमुखतः विभिन्न विभागों (जिला परिषद, चिकित्सा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, राजीविका, डी.ओ.आई.टी., स्वच्छ भारत मिशन इत्यादि) से संबंधित है।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2023-2024 के अन्तर्गत मार्च तक की रैंकिग के तहत पूरे भारत वर्ष में जिले के आशान्वित ब्लॉक खानपुर को 7वीं रैंक एवं राज्य में तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। उक्त आशान्वित ब्लॉक की स्थिति में सुधार हेतु जिला स्तर पर जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में प्रत्येक माह बैठक का आयोजन कर उक्त 39 संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है एवं ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक में भी संकेतकों की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। जिले के आशान्वित ब्लॉक, खानपुर को प्रथम स्थान पर लाने के लिये जिला कलक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को प्रगति में सुधार हेतु सम्पूर्ण प्रयास किये जाने के निर्देश दिये गए हैं।
