
जितेन्द्र पंवार ।
झालावाड/डग
आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में आगामी 21 से 29 नवंबर बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक सनातन जागृति पैदल यात्रा में हजारों संत सनातन जागृति हेतु अपनी आवाज को बुलंद करेंगे इस यात्रा में झालावाड़ जिले के स्वच्छता प्रहरी डग निवासी विष्णु भारतेष उज्जैन से रेल स्वच्छता यात्रा से बागेश्वर धाम तक यात्रा कर रेलवे में खुद गंदगी साफ कर रेल यात्रियों को स्वच्छता का संदेश देंगे एवं पदयात्रा में भी सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।
गौरतलब है कि भारतेष 5 दिसंबर 2015 से देश के कई हिस्सों में नि:स्वार्थ भाव से स्वच्छता के कार्य में लगे हैं उत्तर प्रदेश के अयोध्या, काशी, गुजरात, मध्यप्रदेश,राजस्थान, जम्मू कश्मीर सहित देश में हजारों जगह स्वच्छता का संदेश स्वयं सफाई कर दे रहे हैं वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित देश के कई गणमान्य उनके कार्य की सराहना कर चुके हैं । विष्णु रेल यात्रा, बस यात्रा, पैदल यात्रा और मोटरसाइकिल यात्रा के द्वारा स्वच्छता के कार्य को अंजाम दे रहे हैं एवं प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को सरकार करने के लिए अपना प्रयास अनवरत जारी रखें हुए हैं ।
