मिश्रॉली /झालावाड़
जिले क़े भवानीमंडी क्षेत्र क़े मिश्रोली थाना अंतर्गत कस्बे के पंचमुखी बालाजी आकखेड़ी चौराहे पर शनिवार राजेंद्रसिंह अपने साथी मनोहरसिंह और दो संतरा व्यापारी के साथ वाहन में सवार होकर अपने गांव कुण्डीखेड़ा लोट रहे थे। तभी रास्ते में सिविल ड्रेस में खड़े लोगों ने उनकी गाड़ी को हाथ दिया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। थोड़ा आगे जाने पर एक पत्थर आकर गाड़ी पर लगा और गाड़ी का शीशा टूट गया। बाहर आकर देखा तो सिविल ड्रेस में खड़े नजर आये । उनसे कारण पूछा तो उन्होंने स्वयं को पुलिस वाले बताकर राजेंद्र के साथ मारपीट कर दी। गाड़ी नहीं रोकने का उलाहना दिया और चारों को थाने लेकर आ गए। उनसे मारपीट करने लगे। इसी की सूचना जैसे ही ग्रामीणों की मिली तो लोग थाने पर जमा हो गए, बाद में एसपी ने मामले की जांच होने तक थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया।
ऋचा तोमर, एसपी झालावाड़ का कहना है की मिश्रौली थाना पुलिस पर कुछ लोगों ने आरोप लगाए है। इस पर मामले की जांच होने तक मिश्रौली थानाधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच भवानीमंडी सीओ करेंगे।