जितेन्द्र पंवार ।
झालावाड़/डग

झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में आये दिन हो रही गौ तस्करी की घटनाओ पर बजरंग दल कार्यकताओं की पैनी नजर होने से शुक्रवार रात्रि को दो बोलेरा पिकअप वाहन में ठूंस ठूंस कर भरे 16 गौ वंश को गौ तस्कर छोड़ कर मौके से फरार हो गए ।
मिली जानकारी अनुसार तहसील डग के गांव मंगवालिया के जंगल में पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौ तस्करों के चंगुल से 16 गौ वंश को मुक्त कराया है। पुलिस ने 2 पिकअप को जब्त कर लिया, जबकि 4 तस्कर भागने में सफल रहे। पिकअप में ठूस-ठूस कर भर रखे गौवंश में से कई गौ माता घायल अवस्था में पाई गई । बाकी सभी गौवंशों को सुरक्षित गोशाला पहुंचाया गया है। घटना शुक्रवार रात्रि के समय की है।दो संदिग्ध पिकअ को रुकने का इशारा किया। पिकअप चालक ने रुकने की बजाय मंगवालिया जंगल की ओर घुमा दी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप का पीछा किया। पीछा करने के दौरान चार तस्कर पिकअप से कूदकर भागने लगे, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें 16 गौ वंश ठूस-ठूस कर भरे हुए मिले,। शेष गौवंश को सुरक्षित रूप से पास की एक गोशाला में पहुंचाया गया है, जहां उनकी देखभाल की जा रही है। इस कार्रवाई में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।