भवानी मंडी/ झालावाड़ – राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) की झालावाड़ इकाई ने आज भवानी मंडी में जार कार्यालय पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। जार जिला मीडिया प्रभारी संस्कृति जैन ने बताया कि इस अवसर पर जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान(जार) के प्रदेश उपाध्यक्ष भवँर सिंह कछवाहा ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए इस दिन का महत्व बताते हुए कहा कि भारत में प्रिंटिंग का इतिहास सन 1556 के आस पास शुरू होता है और देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के बाद 1858 में मुंशी नवल किशोर ने पहली प्रिंटिंग प्रेस लखनऊ में डाली थी और उनकी मेहनत के साथ लगन के कारण उन्हें भारतीय प्रिंटिंग प्रिंस तक कहा जाता था। भवँर सिंह कछवाहा ने कहा कि लखनऊ में स्थापित यह प्रेस एशिया महाद्वीप में सबसे पुरानी मानी जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि 16 नवंबर का दिन भारत में भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना व प्रेस की स्वतंत्रता के सम्मान को समर्पित है। इस दौरान कछवाहा ने जार राजस्थान द्वारा पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया। इस अवसर पर जार के पत्रकारों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान जार जिला कोषाध्यक्ष दिलीप श्रंगी, जिला उपाध्यक्ष राहुल रावल,जिला कार्यालय सचिव किशोर तंवर डायरेक्टर, जिला सहसंगठन सचिव वसीम अकरम, जिला सदस्य राजू वर्मा व मनोज शर्मा आदि मौजूद थे।
