चोमेहला (झालावाड़ )रिपोर्ट आबिद मंसूरी
झालावाड़ जिले के गंगधार उपखंड कार्यालय के समीप राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वह पुलिस थाना गंगधार वह न्यायलय से सामने मुक्ति धाम के सामने समीप खाली पड़ी जमीन पर चौमहला ग्राम पंचायत द्वारा कचरे के बड़े बड़े ढेर लगा दिए गए हैं। ऐसे में एक ही जगह पर भारी मात्रा में पूरे कस्बे का कचरा एकत्रित हो गया है। जिसमें आग लगाने से प्रदूषण कचरे का धुवां हवा में तेजी से फैल रहा है। जिससे स्कूल बच्चे व गंगधार पुलिस स्टाफ को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा हैं। वही गोवंश की पॉलीथिन खाने से मौत हो रहीं है। इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवाने के बाद भी सरपंच का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। जिससे बच्चे प्रदूषित हवा से बीमार होने का खतरा बना रहता है।