
झालावाड़ / मिश्रौली।रिपोर्ट अमजद अली
जनता की समस्याओं को समझने के उद्देश्य से बुधवार को पुलिस अधीक्षक महोदया ऋचा तोमर की अध्यक्षता मे सीएलजी मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। एसपी ने उपस्थित लोगों से क्षेत्र में कानून व्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की व आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की बात कही। उन्होंने स्थानीय समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है। बैठक के दौरान यातायात, चोरी की घटनाएं और पुरानी पुलिस चौकी के मुद्दे प्रमुख रहे। इस अवसर पर डीएसपी प्रेमकुमार चौधरी, थानाप्रभारी नरेंद्र सुनेरीवाल, सरपंच जगमाल सिंह चौहान, नाहरगट्टा सरपंच मोखम सिंह चौहान, सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र,व्यापार संगठन सदस्य सहित आदि ग्रामीणों ने भाग लिया।