सुसनेर नगर में नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूल के बच्चों को पूर्ण रूप से जागरुक कर नशा मुक्ति के बारे में समझाया गया और शपथ भी दिलाई गई नशा मुक्त अभियान के तहत आज ग्राम मेहतपुर के R K इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नशा मुक्त समाज कि शपथ दिलाई गई हैं जिसमें संस्थान के प्राचार्य रोड़ सिंह यदुवंशी MSW, छात्र कमल कान्त मोदी एंव शिक्षक पवन राठौर ,महेश शर्मा ,शिक्षिका श्रधा सोनी ,राधिका सोनी ,कविता सुर्यवंशी आदि उपस्थित थे उक्त जानकारी श्रीमान कमलकांत मोदी के द्वारा दी गई
