Monday, July 14, 2025

28.9 C
Delhi
Monday, July 14, 2025

Homeप्रदेशअधर्म पर धर्म की जीत का दिया संदेश

अधर्म पर धर्म की जीत का दिया संदेश

झालावाड़ /मिश्रॉली। कस्बे में बुराई का पुतला फूंक दशहरा धूमधाम से मनाया गया। दशहरा को लेकर लोगों में विशेष उत्साह दिखाई दिया। लोग सुबह से ही तैयारियों में जुट गए थे नवरात्री के दसवे दिन विजयदशमी के मौके पर कस्बे के रामलीला मैदान में 38 फिट का रावण का दहन आतिशबाजी के बीच किया गया रावण दहन में 30 मिनट तक जमकर आतिशबाजी की गई वही रावण की पुतले से होने वाली आतिशबाजी का नजारा इस बार अनोखा रहा वही शांतिपूर्वक रावण का दहन हुआ और लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। इस पल के साक्षी बनने के लिए हजारों लोग मौजूद रहे।दशहरा को लेकर जगह-जगह पुलिस का पहरा दिखाई दिया। इसके साथ-साथ रावण दहन के स्थानों पर पुलिस प्रशासन के बेहतर इंतजामात देखने को मिला। वही चिकित्सा विभाग भी तैनात रहे

दशहरा असत्य पर सत्य या बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. भगवान राम ने रावण का अंत करके पूरी दुनिया में अधर्म पर धर्म की जीत का संदेश दिया. आज के समय में हमारे अंदर कई बुराई छिपी हुई हैं जिन्हें बाहर निकालने और फेंकने की जरूरत है.
प्रेम कुमार चौधरी
पुलिस उपाधीक्षक भवानीमंडी

भगवान राम के द्वारा रावण के वध के कारण इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. नवरात्रि के बाद 10वें दिन को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है. दशहरा का त्योहार अहंकार, बुराई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है.
जगमाल सिंह चौहान सरपंच ग्राम पंचायत मिश्रॉली

विजय दशमी के दिन ही भगवान रामचंद्र ने रावण पर विजय पाई थी इसलिए इस दिन रावण का पुतला जलाया जाता है जोकि बुराई, अहंकार, अत्याचार और अधर्म पर धर्म, सत्य और न्याय की विजय का प्रतीक माना जाता है।
माँ अन्नपूर्णा समिति सदस्य
हरीश पाटीदार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!
Enable Notifications Subscribe No thanks