जितेन्द्र पंवार ।
झालावाड़/डग

झालावाड़ जिले के डग कस्बे में असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया जिसके तहत नए बस स्टैंड के समीप स्थित दशहरा मैदान में 51 फीट ऊंचे रावण एवं 31 फीट ऊँचे कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलों का दहन सांय 6:20 पर किया गया इस दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी पड़ी।

दशहरे पर्व पर श्रीराम का रथ बैंड बाजों के साथ रवाना हुआ। जो कस्बों के मुख्य मार्गो से होता हुआ शाम 5 बजे दशहरा मैदान में पहुंचा। इस दौरान हनुमान व्यामशाला के पहलवान अखाड़े के करतब दिखा रहे थे। इस अवसर पर दशहरा मैदान में राम दल एवं रावण दल के लोगो के बीच हुए संवाद ने लोगों का मनोरंजन किया । इसके पश्चात परंपरा अनुसार राम दल के युवकों द्वारा झंडा एवं रावण दल के लोगों द्वारा घड़ियाल को लेकर 7 बार दौड़ लगाई तथा दशहरा मैदान में खड़े रावण एवं कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतलो का दहन किया गया। रावण के पुतले में आकर्षक आतिशबाजी की गई। जो लोगों के लिए खास आकर्षण मनोरंजन का केंद्र रही। रावण दहन देखने के लिए कस्बे के लोगों सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों की भी खासी भीड़ रही। इसके बाद लोगों ने मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन किए तथा एक दूसरे को दशहरे पर्व की बधाइयां दी। वहीं कुण्ड के मंदिर परिसर पर शहर काजी निजामुद्दीन एवं उनके परिजनों ने दशहरे पर्व की बधाई देते हुए सभी संतो का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया एवं कोमी एकता का परिचय देते हुए कस्बेवासियों को शुभकामनाएं दी ।

सन्त महंतो का स्वागत किया ।

विधायक कालूराम मेघवाल, पूर्व प्रधान रघुराजसिंह परिहार, भाजपा नेता तूफानसिंह सोलंकी, पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्रसिंह परिहार ने कुंड के मंदिर पर विराजित एवं उज्जैन से पधारे मंहत दिलीपदास, भगवानदास, रघुवीरदास, शिवरामदास, अशोकदास, सूरजदास, बालयोगी मार्कण्डेय तथा अखाड़ा प्रमुखों का माल्यार्पण कर साफा बांध स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में जनसुमह उपस्थित रहा ।
