जितेन्द्र पंवार ।
भवानीमंडी, झालावाड़

प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारिका सिंह ने झालावाड़ जिले से भवानीमंडी की करुणा देवी को प्रदेश महिला कांग्रेस का प्रदेश सचिव नियुक्त किया। इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई और सभी ने उन्हें बधाई दी। इस दौरान कांग्रेस कार्यालय में भी उनका स्वागत कर बधाई दी । वहीं करुणा देवी ने प्रदेश अध्यक्ष सारिका सिंह ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर व पूर्व विधायक स्नेहलता सहित समस्त शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की कद्दावर नेत्री पूर्व विधायक स्नेहलता के आवास पर जाकर उनका विशेष रूप से आभार जताया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष आंनद काला, एन एस यू आई के नगर अध्यक्ष अजमल खान,भवानी बाई, नूपुर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।